Betul Viral Video: मध्य प्रदेश के बैतूल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यहां एक महिला ने एक शराबी की ऐसी हजमत की लोग देखते ही रह गए. दरअसल, शराब पीकर एक शख्स मुलताई स्टेशन पर मेमू ट्रेन में चढ़ गया. इसके बाद उसके नर्मदापुरम जा रही एक महिला से छेड़छाड़ की. इसके बाद महिला का गुस्सा फूटा और उसे शराबी की चप्पल से जमकर धुनाई कर दी. मुलताई रेलवे स्टेशन का ये पूरा मामला है. #BetulViralVideo #WomanEmpowerment #HarassmentFightsBack #MadhyaPradeshNews #TrainIncident #MulitaiStation #WomenSafety #ViralJustice #PublicReaction #SocialMediaSensations