Sehore News: जिले में नरवाई जलाना किसानों के लिए आफत बन गया है. सीहोर (Sehore) प्रशासन द्वारा अब सीधे किसानों पर मामला दर्ज किया जा रहा है. दरअसल, नरवाई जलाने के कारण खेतों व आसपास के इलाकों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसके साथ ही पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. #SehoreNews #FarmFireCrisis #StubbleBurningBan #FarmersAction #MPNews #EnvironmentalConcern #SehoreAdministration #FarmersChallenge #CropBurningIssue #GreenMP