Rape in Maihar: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर जिले के ताला थाना अंतर्गत खसमहट गांव में शुक्रवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई. मजूदरी करने वाली एक महिला से अज्ञात लोगों ने दुष्कर्म कर उसे कुएं में धकेल कर जान से मारने की कोशिश की. गांव के एक कुएं से महिला को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और इसके बाद रीवा मेडिकल कॉलेज (Rewa Medical College) ले जाया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर महिला को बाहर निकाला. उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. #MaiharRapeCase #MadhyaPradeshCrime #RapeAttempt #WomenSafety #RewaMedicalCollege #CrimeNews #JusticeForVictim #WomenEmpowerment #MPNews #CrimeAgainstWomen