नीमच (Neemuch) के कृषि उपज मंडी चंगेरा में ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर हंगामा किया. ग्रामीणों के अनुसार, मंडी के दोनों गेट पर ब्रेकर न होने के कारण अक्सर हादसे होते हैं। इसके चलते, तीन गांवों—डूंगालवाड़ा, चंगेरा और सगराना—के लोग परेशान हैं. हंगामे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया, साथ ही दो दिन में समाधान का भरोसा दिलाया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वे फिर से प्रदर्शन करेंगे.