Chhattisgarh Naxalite: जंगल में खुफिया अड्डा, नक्सलियों का नया 'आका' कौन?

  • 26:41
  • प्रकाशित: जुलाई 07, 2025

Chhattisgarh Anti-Naxal Operation: गृहमंत्री अमित शाह का दावा है कि मार्च 2026 तक देश नक्सली खतरे से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा. लेकिन नक्सलियों ने शांति वार्ता पत्र भी भेजना बंद कर दिया है...खबर है कि नक्सली फिर से एक्टिव होने लगे हैं...जैसे मुखबिरी के शक में लोगों को मारना, मुख्य धारा से जुड़ने वाले ग्रामीणों को नक्सली परेशान करते हैं...बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है. मामला जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकोडेपाल गांव का है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. साथ ही नक्सलियों का सुप्रीम लीडर बसवराजू तो मारा गया...लेकिन अब सवाल है कि नक्सल संगठन का नया मुखिया कौन होगा? #naxalism #chhattisgarhnews #naxal #breakingnews #naxalite #naxalencounter #basavaraju #hidma

संबंधित वीडियो