Bhopal Bad Road: सड़क पर चंद्रमा जैसे गड्ढे, युवक का पैर टूटा, जान पर खतरा!

  • 5:38
  • प्रकाशित: जुलाई 07, 2025

Bhopal bad roads: सड़कों को विकास की धमनियां कहा जाता है, लेकिन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ये धमनियां हर बारिश के साथ फटने लगती हैं...MP नगर से लेकर मिसरोद,भोजपुर रोड और हबीबगंज तक हालात एक जैसे हैं, कहीं सड़कें उखड़ी हैं, कहीं गड्ढों ने पूरी लेन निगल ली है. NDTV ने दो दिनों तक राजधानी की अलग-अलग सड़कों का जायज़ा लिया जो तस्वीर सामने आई हैं वो सरकारी दावों को गड्ढों में डुबोने के लिए काफी है. हल्की बारिश में ही राज्य की राजधानी की सड़कें छोटे तालाब को चुनौती देने लगती है....पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट #bhopalnews #road #madhyapradeshnews #heavyrain #breakingnews

संबंधित वीडियो