मध्य प्रदेश के धार जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर्यटन स्थल घूमने आए पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर सुभ्रत राय (Padma Shri Awardee Dr Subhrata Rai) की पत्नी को कुत्ते ने काट लिया. रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए वे घंटों तक अस्पतालों के चक्कर काटते रहे, लेकिन कहीं भी सही इलाज नहीं मिल पाया. धार जिले के मांडू घूमने आए पद्मश्री डॉक्टर सुभ्रत राय की पत्नी को शनिवार को कुत्ते ने काट (Dog Bite) लिया. इसके बाद वे तुरंत मांडू के अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां न तो डॉक्टर मौजूद थे और न ही रेबीज का इंजेक्शन (Rabies Injection) था. मजबूरी में उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ा. मामला तब और गंभीर हो गया जब सामने आया कि रेबीज इंजेक्शन की भारी कमी है. प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र में भी यह इंजेक्शन नहीं मिल रहा. प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं के बड़े-बड़े दावे इस एक घटना से सवालों के घेरे में आ गए.