मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) जिले के संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gnadhi Hospital) में ट्रेनिंग करने वाली नर्सिंग की सेकेंड (Nursing Students) इयर की 80 छात्राओं ने ईएनटी विभाग के चिकित्सक पर गलत व्यवहार को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. छात्राओं का कहना है कि डॉक्टर उनसे गंदा व्यवहार करता है, इसलिए वह ईएनटी विभाग (ENT Department) में काम नहीं करेंगीं. छात्राओं की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने भी उनकी ड्यूटी ईएनटी विभाग से हटा दी है. साथ ही, डीन ने जांच दल गठित कर पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. डीन सुनील अग्रवाल का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.