नर्मदापुरम (Narmadapuram) में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नरसिंहपुर स्टेट हाईवे पर नाला ओवरफ्लो हो गया है, जिससे लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं। बरगी बांध के 9 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने नर्मदा के घाटों पर अलर्ट जारी किया है और बचाव कार्य में लगा हुआ है.