Rewa News in Hindi: कहते हैं प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती... इसको चरितार्थ किया है मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा की 12 साल की राशि ने, जो रीवा के ज्योति स्कूल में कक्षा 7वीं में पढ़ती है. मजाक ही मजाक में दोस्तों के साथ बातचीत में कहानी लिखने का प्लान बन गया, परिवार में माता, पिता, दादा, दादी ने सपोर्ट किया, बड़ी बहन ने मजाक उड़ाया कि कहां फस रही हो, नहीं हो पायेगा और राशि ने खुद ही एक किताब लिख डाली. उसने हैरी पॉटर (Harry Potter) को पढ़ा था, उसकी फिल्म देखी थी, उसी से प्रेरित होकर एक्शन - थ्रिलर से भरपूर कैरेक्टर वाली 86 पेज की एक किताब लिख डाली. इस किताब का नाम 'द फ्लोटिंग सर्कल' है. #harrypotter #rewa #rashi #madhyapradeshnews #motivationalvideo