छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) जिले के भानुप्रतापपुर में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है. यहां एक कैफे में काम करने वाली युवती से रेप हुआ है और जिसकी वजह से वह प्रेग्नेंट हो गई. रेप करने वाले युवक ने जब शादी से इंकार कर दिया तो युवती ने इसकी जानकारी एक वर्ग के लोगों को दी और मामले का खुलासा हुआ. गुस्साए लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी फिर चप्पल-जूतों की माला पहनाकर पुलिस के हवाले कर दिया. पूरा मामला जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.