Bhopal Gangrape: पीड़िताओं के Collage पहुंची NCW Team, अब होंगे खुलासे | Blackmail | Love Jihad Case

 

मध्य प्रदेश के भोपाल में छात्राओं से दुष्कर्म मामले में NCW टीम पीड़िताओं के कॉलेज पहुंच चुकी है... समिति के सदस्यों ने जांच अधिकारी से मुलाकात की है। भोपाल के एक कॉलेज में कुछ छात्रों ने अपनी पहचान छिपाकर कई छात्राओं को झूठे प्यार में फंसाया और उनके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर पीड़ित छात्राओं को ब्लैकमेल किया और पीड़ित छात्राओं को अन्य छात्राओं से मिलवाने के लिए भी मजबूर किया। #MadhyaPradesh #BhopalNews #BhopalRape #BhopalRapeCase #Conversion

संबंधित वीडियो