रायपुर (Raipur) के बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल (BJP MP Brijmohan Agarwal) ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ( Chief Minister Vishnudev Sai) और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Health Minister Shyam Bihari Jaiswal) को पत्र लिखकर मेकाहारा स्थित कार्डियक इंस्टीट्यूट की बदहाली पर चिंता जताई है. इस अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी बंद है और मरीजों को तारीख पर तारीख दी जा रही है. सांसद अग्रवाल ने कहा कि गरीब लोगों को मजबूरन निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है, जहां उन्हें बड़ा आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है.