मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका की हत्या के मामले में पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला धार जिले के ग्राम बेलानी का है, जहां बीते दिन मंडवाली नदी के किनारे एक नाबालिग बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही उमरबन पुलिस चौकी प्रभारी जयपाल बिल्लौरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. शव को देखने पर प्रथम दृष्टया किसी भारी वस्तु से सिर पर वार कर हत्या किए जाने की आशंका जताई गई.