एमपी (MP) के डिंडौरी (Dindori) में बीजेपी (BJP) के एक युवा नेता की पत्नी की असामयिक मौत हो गई. उनका शव घर में फंदे से लटका मिला. युवा नेता ने पत्नी को फांसी से उतारा और बाद में अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बेटी की मौत की खबर सुनकर मां पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. परिजनों ने बीजेपी नेता पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया. उनका कहना है कि वह 5 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था. शिकायत के बाद पुलिस ने बीजेपी नेता को हिरासत में ले लिया. बाद में 38 साल के दशरथ सिंह राठौर (Dashrath Singh Rathore) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया.