Sagar के Himanshu ने तैयार की Vintage Car, 50 रुपये में कराएगी 170 किमी सफर |Petrol-Diesel | MP News

 

आज के समय में जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रही हैं, वहीं सागर जिले के एक युवा ने ऐसा समाधान पेश किया है जो मिडिल क्लास परिवारों के लिए वरदान साबित हो सकता है. सागर के 23 साल के युवा इंजीनियरिंग छात्र हिमांशु भाई पटेल ने एक अनोखी वेंटेज लुक वाली कार तैयार की है. जिसे खासतौर पर मध्यमवर्गीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. हिमांशु की यह वेंटेज कार ड्यूल मोड टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इसका मतलब ये है कि यह कार डीजल और बैटरी,दोनों विकल्पों पर चल सकती है. खास बात यह है कि जब कार डीजल मोड पर चल रही होती है,तो उसी समय इसकी बैटरी भी ऑटोमैटिक रूप से चार्ज होती रहती है.

संबंधित वीडियो