Dantewada News: दंतेवाड़ा में छात्राएं प्रशासनिक अव्यवस्था पर आंसू बहा रही है और जिम्मेदार खामोश बैठे हैं.....विपक्ष सरकार को घेरने में लगा हुआ है.... शिक्षा व्यवस्था की हैरान-परेशान करने वाली तस्वीरें चितालंका कस्तूरबा आवासीय आश्रम की है...जिसके बाद छात्राओं ने वार्डन को हटाने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया....छात्रों ने लचर व्यवस्था, खराब भोजन, ड्रेस, किताबो की कमी और अधीक्षिका के दुर्व्यवहार को लेकर गंभीर आरोप लगाये ....इधर दंतेवाड़ा कलेक्टर ने मामले की जांच करवाने की बात कही.... #dantewadanews #breakingnews #chhattisgarhnews #students #emotionalvideo