रायपुर से बड़ी खबर! छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामलों पर लगाम लगाने के लिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने घोषणा की है कि राज्य में जल्द ही धर्मांतरण रोकने के लिए एक नया एक्ट लाया जाएगा, जो अन्य राज्यों से अलग होगा। साथ ही, गृहमंत्री ने चंगाई सभाओं पर भी रोक लगाने की बात कही है और सभी SPs को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए गए हैं.