Sagar Tehsildar Madam: सागर जिले में सोमवार को एक महिला तहसीलदार द्वारा एक किसान को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तहसीलदार मैडम खाद की लाइन में खड़े किसानों से बात करने पहुंची थी, तभी उन्होंने वहां खड़े एक किसान के गाल पर उन्होंने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. मामला क्या था अभी साफ नहीं हो सका है. #TehsildarSlapsFarmer #SagarViralVideo #sagar #breakingnews #MPFertilizerCrisis #TehsildarMadam #MadhyaPradeshNews #FarmerProtest #ViralVideo #TehsildarSlap