मध्य प्रदेश के देवरी में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने कृषि उपज मंडी के सामने चक्का जाम कर दिया. रबी की फसल की तैयारी के बीच किसान सुबह 3 बजे से खाद के टोकन के लिए लाइन में लगे थे. इसी दौरान प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के बीच भीड़ बेकाबू होने पर तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया ने कथित तौर पर किसानों पर हाथ उठा दिया, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.