Drunken Teacher: धार जिले के औद्योगिक नगरी पीथमपुर में शराब के नशे में एक टीचर पीएम स्कूल पहुंच गया और बच्चों को पढ़ाने लगा. मामला पीएम श्री शासकीय स्कूल का है. नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से अब वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक खुद कबूल करते हुए कहता है कि हां, मैं सुबह पीकर आया हूं.