मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन सरकार (Mohan Government) ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए, विधायक मधु वर्मा की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी को 'आउट ऑफ टर्न' प्रमोशन देने का ऐलान किया है. पुलिसकर्मी ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी से सीपीआर देकर विधायक की जान बचाई थी, जिसे खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान में लिया था. यह फैसला दर्शाता है कि सरकार ऐसे जांबाज पुलिसकर्मियों का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध है.