सूरजपुर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. ओड़गी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर के घने जंगल में एक नवजात शिशु लावारिस हालत में मिला है. गनीमत रही कि वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुन ली और उसे तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.