Vidisha में Ambulance नहीं मिली तो ठंड में सड़क पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

  • 3:44
  • प्रकाशित: जनवरी 31, 2026

Woman Delivers Baby on Road: कड़ाके की ठंड, रात का सन्नाटा और खुली सड़क... इन्हीं हालात में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. यह घटना किसी दूरस्थ या नक्सल प्रभावित इलाके की नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के हाई‑प्रोफाइल विदिशा जिले की है. जिस प्रदेश में डिजिटल इंडिया और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के बड़े‑बड़े दावे किए जाते हैं, वहां एक गर्भवती महिला को सड़क पर प्रसव कराना पड़ा. यह तस्वीरें और हालात सरकारी दावों पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं. #vidishanews #mphealthsystem #vidisha #medicalnegligence #breakingnews #mpnews #governmentfail #healthcarecrisis

संबंधित वीडियो