Bridge Construction Worker Death: एमपी के उज्जैन में पुल निर्माण के काम के दौरान शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. पिलर पर लोहे की जाली चढ़ाते समय एक मजदूर उसी जाली में फंस गया. साथियों ने उसे निकालने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह जाली में बुरी तरह उलझ चुका था. आखिरकार जाली/सरिए काटकर उसे बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.