मध्य प्रदेश के बालाघाट से एक दिल दहला देने वाली और सिस्टम को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यहाँ एक सरकारी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही 13 साल की नाबालिग छात्रा (8वीं की छात्रा) ने एक बच्ची को जन्म दिया है. इस घटना के बाद हॉस्टल वार्डन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.