Sheopur Hostel Child Labour: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने सरकारी दावों और ज़मीनी हकीकत के बीच की खाई को उजागर कर दिया है. जिन आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुरक्षित माहौल देने के लिए छात्रावासों में रखा जाता है, वही बच्चे अब पढ़ाई छोड़कर हॉस्टल के काम करते नजर आ रहे हैं. यह मामला आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास का है, जहां बच्चों से झाड़ू लगवाने और चाय बनवाने जैसे काम कराए जा रहे हैं. #sheopur #childlabour #hostelnews #mpnews #tribalrights #breakingnews #educationcrisis