Bride Kidnapping In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में दूल्हे (Groom) के सामने कार सवार बदमाश दुल्हन (Bride) को कार में बैठकर फरार हो गए. एक दिन पहले ही लड़की की शादी हुई है और बुधवार रात को रिसेप्शन था, वह पार्लर से तैयार होकर दूल्हे के साथ मैरिज हॉल पहुंची थी. दुल्हन के कार से उतरते ही पीछे से आए कार सवार दुल्हन को लेकर भाग खड़े हुए. #bhopalnews #viralnews #viralvideo #mpnews #kidnapping #bridekidnapping #breakingnews