बीजापुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 9 मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई. 24 अक्टूबर को हुए इन ऑपरेशनों के बाद मरीजों को आंखों में संक्रमण और जलन की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में रायपुर के अंबेडकर अस्पताल रेफर किया गया. इन मरीजों में उसूर ब्लॉक के तिम्मापुरम, तेम और इलमड़ी गांव के आठ महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. इस गंभीर लापरवाही को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार को घेरा है और इसे 'आंख फोड़वा कांड' बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने याद दिलाया कि डेढ़ साल पहले दंतेवाड़ा में भी इसी तरह की घटना हुई थी.