रायपुर (Raipur) में डिप्टी सीएम अरुण साव (Deputy CM Arun Sao) ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 'स्पेशल इलेक्टोरल रोल' (SIR) का काम पूरी गंभीरता से हो रहा है. उन्होंने कांग्रेस से बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करने की अपील की. अरुण साव ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी घर-घर जाकर पूरी जानकारी दे रहे हैं और SIR का काम पूरी पारदर्शिता के साथ हो रहा है.