मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। यश घनघोरिया को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि अभिषेक परमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और देवेंद्र सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. इन तीनों का दो दिन पहले दिल्ली में इंटरव्यू हुआ था, जिसके बाद यह घोषणा की गई है. इस नई नियुक्ति से यूथ कांग्रेस में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है.