मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला राजधानी के पॉश इलाके चार इमली का है, जहां डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह के घर पर चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. अलका सिंह अपने पति के इलाज के लिए केरल गई हुई थीं, तभी चोरों ने सूना मकान देखकर इस वारदात को अंजाम दिया. करीब 11 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण सहित घड़ी चोर ले उड़े. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.