छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित IIT भिलाई में छात्र सोमिल साहू की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ है. छात्रों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कैंडल मार्च निकाला और प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि हेल्थ सेंटर में समय पर डॉक्टर मौजूद नहीं थे, जिसके कारण सोमिल की जान चली गई. बढ़ते विरोध के बाद IIT प्रबंधन ने हेल्थ सेंटर के डॉक्टर को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है.