Sheopur News: Farmers के मुआवजे की मांग पर श्योपुर में कांग्रेस का 'जल सत्याग्रह'

  • 2:13
  • प्रकाशित: नवम्बर 12, 2025

मध्य प्रदेश के श्योपुर में किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस ने अनोखा 'जल सत्याग्रह' शुरू कर दिया है। कांग्रेस विधायक के नेतृत्व में किसान पानी में उतरकर मुआवजे, कर्जमाफी और बिजली बिल माफ करने की मांग कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि उन्हें धान का सही दाम नहीं मिल रहा, बिजली कंपनी ने झूठे केस दर्ज किए हैं और खाद भी नहीं मिल रही। एक किसान की आत्महत्या के बाद यह आंदोलन और तेज हो गया है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, जल सत्याग्रह जारी रहेगा। तस्वीरें देखिए इस अनोखे प्रदर्शन की। #Sheopur #FarmersProtest #JalSatyagraha #congress #compensation #loanwaiver #MadhyaPradesh #FarmersRights #politicalprotest

संबंधित वीडियो