Indore News : 3 साल की बच्ची ने लिया 'Santhara', जानें Jain धर्म में इसका महत्व

इंदौर में तीन साल की बच्ची को संथारा (Santhara) दिलाने का मामला सामने आया है. बच्ची को एक साल पहले ब्रेन ट्यूमर डायग्नोस हुआ था. इसका मुंबई में उपचार चल रहा था. बच्ची के माता-पिता ने उसे 21 मार्च को जैन मुनिश्री के सुझाव के बाद संथारा दिलाया. धार्मिक प्रक्रिया पूरी होने के चंद मिनटों बाद ही बच्ची की मौत हो गई थी. इसे लेकर जैन समाज ने बच्ची के माता-पिता का सम्मान किया है. दावा किया जा रहा है कि यह सबसे कम उम्र में लिया गया संथारा है. इस वजह से 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' ने भी इसे रिकॉर्ड किया है. 

संबंधित वीडियो