Chhatarpur News : Tendu Leaves तोड़ने गए मजदूर पर भालू ने किया हमला, कब थमेगा आतंक?

छतरपुर (Chhatarpur) के बिजावर में तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक मजदूर पर भालू के हमले की घटना सामने आई है. इस हमले में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बिजावर वन परिक्षेत्र के शाहगढ़ के जंगल की है, जहां घोगरा नाले के पास भागीरथ और उनके भाई तेंदूपत्ता के लिए जंगल गए हुए थे. हमले के बाद से तेंदूपत्ता मजदूरों में दहशत का माहौल है. 

संबंधित वीडियो