मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आयुष्मान योजना में घोटाले के मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. ग्वालियर के सर्वधर्म मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल पर आरोप है कि उन्होंने अपने आईसीयू में फर्जी मरीज भर्ती किए और जबरन मरीजों को आईसीयू में रखा, जबकि उन्हें इसकी जरुरत नहीं थी. इस अस्पताल को ब्लैक लिस्ट किया गया है और अब सरकार ने दिल्ली और भोपाल से अफसरों और एक्सपर्ट्स की टीम ग्वालियर भेजी है जो अस्पतालों की जांच कर रही है.