छिंदवाड़ा (Chindwara) के गोरैया में सीएम राइज स्कूल का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है, जबकि नए शिक्षा सत्र को एक महीना बीत चुका है. अक्टूबर 2022 में स्कूल का टेंडर हुआ था और मार्च 2025 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य था. स्कूल की नई बिल्डिंग की क्षमता 2300 छात्रों की है, लेकिन पुरानी बिल्डिंग में फिलहाल 1000 छात्र पढ़ रहे हैं. निर्माण कार्य में देरी के कारण 1000 बच्चों का भविष्य अधर में है.