Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के जंगल में गश्त पर निकली पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. जवानों ने नक्सलियों को तुरंत जवाब दिया. भीषण गोलीबारी हुई और इसमें एक नक्सली ढेर हो गया है. मारा गए नक्सली की पहचान भी कर ली गई है. नक्सलियों का DVCM 8 लाख का इनामी नक्सली योगेश उर्फ साकेत उर्फ आयतु है. बताया जा रहा है कि गरियाबंद के जंगल में अब भी नक्सली छिपे हुए हैं. #gariyaband #naxalencounter #breakingnews #naxal #chhattisgarh #bijapur #naxalattack