Balodabazar : हादसों का State Highway !अब तक 199 की मौत, 325 घायल

  • 3:58
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2024

बलौदाबाजार (Balodabazar) से भाटापार स्टेट हाईवे (Bhatapar State Highway) दस की हालत काफी ख़राब है. PWD की सड़क के एक तरफ दब जाने की वजह से बहुत सी दुर्घटनाएँ भी हो रही है. इसे लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार ने PWD को खत लिखा लेकिन अब तक कोई कारवाई नहीं हुई. बलौदाबाजार जिले में जनवरी से सितम्बर तक 436 हादसे हुए हैं 199 लोगों की मौत हो चुकी है और 325 लोग घायल हुए हैं.

संबंधित वीडियो