Ujjain News: उज्जैन से अनोखे तरीके से आयुर्वेदिक इलाज किया जाता है... जहां आग के जरिए सरवाइकल और खून चूसने वाले जोंक के जरिए स्किन का इलाज होता है.. इतना ही नहीं फेफड़ों के मरीजों को हुक्का पिलाकर इलाज किया जाता है... खास बात तो यह है कि यहां गर्भवती महिलाओं की बिना किसी सूई के डिलीवरी करवाई जाती है.. और यहां आने वाले गर्भवती महिलाओं में से 99 प्रतिशत महिलाओं की डिलीवरी नॉर्मल होती है... NDTV को जब इस अस्पताल की जानकारी मिली.. तो हमारी टीम भी यहां पहुंची.. और इसके बारे में और जांच पड़ताल की...तो आप भी देखिए अस्पताल से हमारी पूरी रिपोर्ट... #ayurveda #ayurveda #madhyapradeshnews #pregnancy #pregnancytips #pregnentwomen