IIT Bhilai News: देशभर के शीर्ष शिक्षण संस्थानों में सत्र 2025-26 में दाखिले की प्रक्रियाएं शुरू हो गई हैं. IIT में एडमिशन के लिए भी JEE काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में हमने जानना चाहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में संचालित नई जनरेशन की IIT भिलाई में दाखिला लेना स्टूडेंट्स के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है? कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा और JEE का कठिन टेस्ट पास कर विद्यार्थी अब दाखिले की प्रक्रिया में जुट गए हैं. एडमिशन के लिए बेहतर विकल्प तलाशे जा रहे हैं. ऐसे में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए ये कॉलेज एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. #iitbhilai #iit #chhattisgarhnews #btech #students #education