CG Top News: सुकमा के जगरगुंडा थाना क्षेत्र से पुलिस ने 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों नक्सली ग्रामीण मुचाकी हितेश की हत्या में शामिल थे. नक्सलियों ने मुचाकी हितेश की पुलिस के लिए मुखबिरी करने के शक में हत्या कर दी थी. आरोपियों के खिलाफ चिंतलनार थाने में मामला दर्ज है. नक्सलियों को गिरफ्तार करने के लिए चिंतलनार, चिंतागुफा पुलिस और CRPF ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया.