MP Top News: सतना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां घरेलू विवाद से परेशान एक दंपति ने पुल से उफनती नदी में छलांग लगा दी.. बताया जा रहा है कि, दंपति किसी पारिवारिक विवाद को लेकर आपस में झगड़ते हुए माधवगढ़ पुल तक पहुंचे और देखते ही देखते दोनों ने उफनती नदी में छलांग लगा दी.. इस घटना को वहां मौजूद मछुआरों ने देखा और बिना देर किए नदी में कूदकर दोनों की जान बचा ली... जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया... पुलिस के मुताबिक, मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है.. और विवाद के चलते कुछ समय से महिला पति से अलग कमरा लेकर रह रही थी.. #satna #madhyapradeshnews #breakingnews #viralnews #viralvideo