Janardan Mishra News: रीवा के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए दी गई धनराशि के संबंध में विवादास्पद टिप्पणी की है. उन्होंने बच्चों से कहा कि पैसे का उपयोग केवल लैपटॉप खरीदने के लिए करें, नहीं तो गलत कामों में इस्तेमाल हो सकते हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि आज शाम तक आपके खाते में लैपटॉप खरीदने के लिए पैसे आ जाएंगे. लेकिन ये देखना है कि कितने बच्चे वास्तव में लैपटॉप खरीदते हैं. वरना यह पैसा कहीं और खर्च हो जाएगा. हो सकता है तुम्हारे पापा इस पैसे से सत्यनारायण की कथा करवा लें या फिर गांजा (चोंगी) फूंक दें. #mppolitics #janardanmishra #bjp #breakingnews #madhyapradeshnews #politicsnews