Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के मंडी में बारिश से सबसे ज्यादा बर्बादी हुई है। मंडी से 60 किमी दूर बग्सियार गांव में भी बादल फटने की वजह से भारी तबाही हुई..इस इलाक़े में हादसे के बाद कई लोग लापता हैं..कई घर, सेब के बागान और कई पुल बह चुकें हैं लोगों का कहना है कि इस तरह का मंजर आजतक उन्होंने नहीं देखा..मंडी से 50 km दूर सिराज घाटी में बादल फटा..एक घंटे के भीतर पानी का ऐसा सैलाब आया कि इस घाटी के आसपास के कई गाँवों को अपनी चपेट में इसने ले लिया । सबसे दुखद बात ये है... कि 20 लोग जो इस बाढ़ बारिश में लापता हुए हैं... उनका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है । देखिए हमारे संवाददाता रवीश रंजन शुक्ला की ग्राउंड रिपोर्ट. #himachalpradesh #cloudbrust #mandi #breakingnews #weatherupdate #monsoon2025