विज्ञापन

PM Mudra Yojana: सरकार करेगी आसानी से आपको लोन मिलने में मदद, ऐसे करें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में अप्लाई

Pradhanmantri Mudra Yojana Update: अगर आप भी अपना खुद का कुछ बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं और बैंक से लोन की जरूरत है, तो इसके लिए आप सरकार की खास प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की मदद ले सकते हैं. आइए आपको इसमें आवेदन की प्रक्रिया और अन्य जरूरी जानकारी के बारे में बताते हैं.

PM Mudra Yojana: सरकार करेगी आसानी से आपको लोन मिलने में मदद, ऐसे करें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में अप्लाई
PM Mudra Loan Process: नए उद्यमियों के लिए सरकार की ये है खास योजना

Pradhanmantri Mudra Yojana Application Process: आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए भारत में छोटे और मध्यम स्तर (Small and Medium Business) के उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं और नियम लागू कर रही है. इसी प्रकार की एक योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhanmantri Mudra Yojana) है. इस योजना के तहत बैंक से आसानी से लोन मिलने में नए उद्यमियों को मदद मिलती है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आइए आपको इसकी पूरी प्रक्रिया और इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (What is PM Mudra Yojana)

भारत सरकार की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सरकार देश में लोगों को अपना खुद का व्यापार शुरू करने के लिए 20 लाख रुपये तक का लोन देती है. लोगों को पैसे के अभाव में अपने सपने से समझौता न करना पड़े, उस उद्देश्य के साथ इस योजना को शुरू किया गया. इस खास योजना के अंतर्गत लोन देने के लिए तीन प्रकार के कैटेगरी बनाए गए हैं. इनमें क्रमशः 50 हजार, 10 लाख और 20 लाख रुपये का लोन सरकार आपको दे सकती हैं. 

पीएम मुद्रा योजना की कैटेगरीज (PM Mudra Yojana Categories)

  • शिशु लोन: इसमें 50 हजार रुपये का लोन उन लोगों को मिलता है, जो नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं.
  • किशोर लोन: यह लोन 50 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक का होता है. यह उन लोगों के लिए है, जो पहले से एक छोटा व्यवसाय चला रहे हैं और उसे विस्तार देने की सोच रहे हैं.
  • तरुण लोन: इस योजना के तहत 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक के लोन का प्रावधान है. यह लोन उन लोगों के लिए है, जो अपने व्यवसाय को बड़े स्तर पर फैलाना चाहते हैं.
Latest and Breaking News on NDTV

जरूरी योग्यता

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी शर्तें रखी गई हैं, जैसे इसमें आवेदन करने के लिए आपकी उम्र कम-से-कम 18 साल होनी जरूरी है. इस स्कीम के अंतर्गत अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बैंक में जाकर बिजनेस प्लान और प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करना होगा. लाभ लेने के लिए आपके पास बिजनेस प्लान, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फाइल किए गए ITR की कॉपी, सेल्फ टैक्स रिटर्न की कॉपी, आधार कार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड और स्थायी और बिजनेस के ऑफिस के पते का प्रूफ जैसे दस्तावेजों का होना जरूरी है. 

ये भी पढ़ें :- Gmail Location: ऐसे जी-मेल निकाल सकता है किसी भी फोन का लास्ट लोकेशन, पत्रकार मुकेश चंद्राकर केस में साबित हुआ था मददगार

ऐसे करें पीएम मुद्रा योजना के लिए आवेदन (PM Mudra Yojana Application)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आप इन दो तरीकों से आवेदन कर सकते हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन

पीएम मुद्रा योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए आप उधममित्र पोर्टल (Udyammitra Portal) पर जा सकते हैं. इस पोर्टल पर आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे.

ऑफलाइन आवेदन

योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप अपनी नजदीकी बैंक ब्रैंच में भी जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको लोन आवेदन फॉर्म भरना होगा. 

ये भी पढ़ें :- Ration Card Rules: नहीं बना है राशन कार्ड तो कोई बात नहीं, ऐसे मिल सकता है आपको बिना कार्ड के राशन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close