विज्ञापन

Gmail Location: ऐसे जी-मेल निकाल सकता है किसी भी फोन का लास्ट लोकेशन, पत्रकार मुकेश चंद्राकर केस में साबित हुआ था मददगार

How to get location from G-Mail ID: छत्तीसगढ़ में हुए मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में जी-मेल की लास्ट लोकेशन ही पुलिस के सबसे ज्यादा काम आई थी. इसी की मदद से उसके शव का पता लगा था. आइए आपको बताते हैं कि किसी की लास्ट लोकेशन को आप जी-मेल की मदद से कैसे ट्रेस कर सकते हैं.

Gmail Location: ऐसे जी-मेल निकाल सकता है किसी भी फोन का लास्ट लोकेशन, पत्रकार मुकेश चंद्राकर केस में साबित हुआ था मददगार
G-Mail ID Location History: ऐसे निकाल सकते हैं जी-मेल आईडी से लोकेशन हिस्ट्री

G-Mail ID Location History: किसी अपने की या किसी फोन की लास्ट लोकेशन (Last Location) पता करने के लिए वैसे तो IMEI नंबर की अहम भूमिका होती है, लेकिन ये फोन के साथ जुड़ी हुई रहती है. अगर आपका कोई फोन चुरा लेता है तो ये नंबर आपके किसी काम का नहीं है. ऐसे में लोकेशन ट्रेस करने के लिए जी-मेल आईडी (G-Mail ID Location Trace) मदद कर सकती है. दरअसल, जी-मेल से लोकशन नहीं ट्रेस हो सकती है, बल्कि जी-मेल की आईडी से होती है. जिस भी फोन में आपका जी-मेल लॉगिन होगा, उसके लोकेशन को आप दूसरे फोन में लॉगिन करके निकाल सकते हैं. बता दें कि मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में भी जी-मेल लोकेशन की मदद से ही मुकेश को ट्रेस कर उसके शव को बरामद किया गया था.

मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में जी-मेल आईडी से मिली लोकेशन

छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में उसके भाई और पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन जी-मेल आईडी से ही मिली थी. दरअसल, मुकेश के भाई यूकेश चंद्राकर को उसके फोन पर मुकेश की आखिरी लोकेशन चट्टानपारा स्थित मजदूरों के बाड़े की मिली थी. इसी का फॉलोअप करते हुए पुलिस ने जांच की तो मुकेश का शव बरामद किया गया. आरोपियों ने मुकेश के दो फोन को पत्थर से कूंचकर नदी में फेंक दिया था, जिसकी तलाश अभी भी जारी है.

ऐसे कर सकते हैं जी-मेल आईडी से लोकेशन ट्रेस

अपने जी-मेल आईडी की मदद से आप किसी फोन या किसी की भी लोकेशन पता कर सकते हैं. आप अपनी आईडी से लोकेशन का पूरा इतिहास पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले आपको किसी अन्य फोन या कंप्यूटर में maps.google.com/locationhistory को खोलना होगा
  • इसके बाद अपना जी-मेल आईडी लॉगिन करना होगा
  • यहां आपको आपका पूरा लोकेशन हिस्ट्री मिल जाएगा

ये भी पढ़ें :- DigiLocker: अब आपका बिजली बिल डिजिलॉकर में भी उपलब्ध, यहां जानिए डाउनलोड करने का तरीका

ध्यान रखें इन बातों का

जी-मेल आईडी से लोकेशन निकालने की प्रक्रिया में खास ध्यान रखें कि इसमें आपके वही लोकेशन नोट होंगे जहां आपने अपने फोन का लोकेशन ऑन रखा होगा. साथ ही, आपका जी-मेल आईडी हमेशा आपके फोन में लॉगिन रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें :- Ration Card Rules: नहीं बना है राशन कार्ड तो कोई बात नहीं, ऐसे मिल सकता है आपको बिना कार्ड के राशन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close