विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2023

अब बदल जाएगा WhatsApp का हरा रंग.... जानिए अगली अपडेट में क्या कुछ होगा खास

आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते होंगे तो आपने देखा होगा कि ऐप्लिकेशन का होमपेज शुरू से Green कलर का रहा है. हालांकि बाद में Dark Mode आने के बाद WhatsApp के होमपेज को Black करने का ऑप्शन आ गया है लेकिन इन दो ऑप्शन के अलावा WhatsApp में इंटरफेस चेंज करने का कोई ऑप्शन नहीं आता. 

अब बदल जाएगा WhatsApp का हरा रंग.... जानिए अगली अपडेट में क्या कुछ होगा खास
Image: WaBetaInfo / Source: X

WhatsApp: आज के समय में WhatsApp का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है. WhatsApp ऐप्लिकेशन काफी ज्यादा पॉपुलर भी है. भारत में WhatsApp के 500 मिलियन (50 करोड़) से ज्यादा यूजर्स है. इस ऐप्लिकेशन में चैटिंग बड़ी ही आसानी से हो जाती है. आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते होंगे तो आपने देखा होगा कि ऐप्लिकेशन का होमपेज शुरू से Green कलर का रहा है. हालांकि बाद में Dark Mode आने के बाद WhatsApp के होमपेज को Black करने का ऑप्शन आ गया है लेकिन इन दो ऑप्शन के अलावा WhatsApp में इंटरफेस चेंज करने का कोई ऑप्शन नहीं आता. 

WhatsApp में आने वाला है बड़ा Update 

इसी कड़ी में WhatsApp अब अपने होम पेज का डिजाइन चेंज करने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो WhatsApp अपने होमपेज डिजाइन में बदलाव करने जा रहा है. इस अपडेट के तहत WhatsApp का हरा रंग हट सकता है. कलर अपडेट के अलावा भी Meta इस ऐप्लिकेशन में कुछ जरुरी बदलाव कर सकती है. इस बात की जानकारी WaBetaInfo ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर की है. 

ये भी पढ़ेंचावल के पानी को चेहरे पर लगाते समय रखें इन 7 बातों का ख्याल, त्वचा की चमक देखने लायक होगी 

बदल जाएगा WhatsApp का पूरा लुक 

WhatsApp अपने ऐप्लिकेशन के UI में बदलाव करने वाला है. इस अपडेट में आपको WhatsApp का एक अलग लुक देखने को मिलेगा. WhatsApp के Android और iOS सभी यूजर्स के लिए यह अपडेट जारी किया जाएगा. इसमें ऐप्लिकेशन के उपर से हरा रंग गायब देखने को मिल रहा है. ऐप्लिकेशन के होमपेज पर Chats (चैट्स), Status (स्टेटस) & Calls (कॉल्स) का इंटरफेस भी बदला जा सकता है. 


क्या हरे रंग से सफेद हो जाएगा WhatsApp? 

खबरों की मानें तो WhatsApp का हरा रंग होमपेज पर देखने को नहीं मिलेगा. इसकी जगह स्लाइड ऑप्शन में आपको हल्का हरा रंग देखने को मिलेगा. साथ ही पहली बार WhatsApp को देखने पर यह सफेद रंग में नजर आएगा. वहीं Dark Mode करने पर पूरा WhatsApp Black कलर में हो जाएगा. इसके साथ ही ऐप्लिकेशन के ऊपर की तरफ कुछ फिल्टर बटन देखने को मिल रहे हैं. इसमें आप अपने All, Unread, Personal & Business Chats को फिल्टर करके देख सकते हैं. 

मालूम हो कि अभी इन फीचर्स को WhatsApp के Beta Version में टेस्ट किया जा रहा है. वहां पर टेस्ट होने के बाद ही इसे Playstore पर लाया जाएगा जिससे आम लोगों को इसकी फैसिलिटी मिल पाएगी. 

ये भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चौदस तक इन बातों का रखें ध्यान, बनेंगे सभी बिगड़े काम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close