विज्ञापन

New Year 2026: नये साल से नए नियम; 8वां वेतन आयोग से पैन-आधार लिंकिंग व पीएम किसान तक जानिए क्या बदलेगा

New Rules From January 2026: 1 जनवरी 2026 की सुबह आम लोगों के लिए कई बड़े बदलाव लेकर आ रही है. कहीं सैलरी बढ़ने की उम्मीद है तो कहीं एक डॉक्यूमेंट न होने पर पैसा अटक सकता है. किसान हों या नौकरीपेशा लोग, लोन लेने वाले हों या डिजिटल यूजर, ये बदलाव हर किसी को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे. अगर आपने समय रहते तैयारी नहीं की तो बाद में जुर्माना, दिक्कत और देरी झेलनी पड़ सकती है.

New Year 2026: नये साल से नए नियम; 8वां वेतन आयोग से पैन-आधार लिंकिंग व पीएम किसान तक जानिए क्या बदलेगा
New Year 2026: नये साल से नए नियम; 8वां वेतन आयोग से पैन-आधार लिंकिंग व पीएम किसान तक जानिए क्या बदलेगा

New Year 2026 Rules Change: हर साल ही शुरुआत में कुछ नए नियम लागू होते हैं, जिनका असर सीधे तौर पर आम आदमी की जिंदगी पर पड़ता है. ऐसे ही कुछ नियम एक जनवरी से लागू होने वाले हैं. 1 जनवरी 2026 की सुबह आम लोगों के लिए कई बड़े बदलाव लेकर आ रही है. कहीं सैलरी बढ़ने की उम्मीद है तो कहीं एक डॉक्यूमेंट न होने पर पैसा अटक सकता है. किसान हों या नौकरीपेशा लोग, लोन लेने वाले हों या डिजिटल यूजर, ये बदलाव हर किसी को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे. अगर आपने समय रहते तैयारी नहीं की तो बाद में जुर्माना, दिक्कत और देरी झेलनी पड़ सकती है. आइए जानते हैं क्या कुछ बदलेगा?

8th Pay Commission में फायदा

8वां वेतन आयोग एक जनवरी, 2026 से लागू हो जाएगा. केंद्र सरकार इसे पहले ही मंजूरी दे चुकी है. इससे प्रत्यक्ष तौर पर करीब 50 लाख कर्मचारियों और लगभग 69 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा. नए वेतन आयोग से सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 20 से 35 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

PAN-Aadhaar Link पैन को आधार से लिंक करें

पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2025 है. अगर आपने अभी तक पैन को आधार लिंक नहीं किया है तो आपका पैन कार्ड एक जनवरी से निष्क्रिय हो जाएगा. ऐसे में आपको इनकम टैक्स भरने से लेकर बैंकों में बड़े लेनदेन करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

Credit Score हर हफ्ते अपडेट

नए साल पर क्रेडिट स्कोर में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है. फिलहाल क्रेडिट स्कोर महीने में एक बाद अपडेट होता है, लेकिन 2026 से यह हर हफ्ते यानी हर 7 दिनों में अपडेट होगा. इससे ईएमआई समय से भरने का फायदा जल्द ही मिलेगा.

Kisan ID से पीएम किसान योजना का फायदा

केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना का फायदा लेने वालों के लिए नया सिस्टम किसान आईडी पेश किया है. एक जनवरी 2026 से यूपी, बिहार और मध्यप्रदेश जैसे कई राज्यों में यह सिस्टम लागू हो रहा है. इस डिजिटल आईडी में किसानों की भूमि, फसल, आधार और बैंक आदि की जानकारी होगी. अगर यह आईडी नहीं है तो पीएम किसान योजना के तहत आने वाली 6,000 रुपए की सालाना मदद रुक सकती है.

LPG, PNG और CNG के दाम

नए साल में वाहनों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी और घरों में खाना बनाने के लिए उपयोग होने वाली पीएनजी की कीमतों में 2-3 रुपए प्रति यूनिट की कमी आ सकती है. इसकी वजह पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) की ओर से घोषित टैरिफ एडजस्टमेंट है जो कि एक जनवरी 2026 से लागू होने जा रहा है. इसके अलावा नए साल के अवसर पर एलपीजी गैस और एविएशन फ्यूल की कीमतों में बदलाव हो सकता है.

यह भी पढ़ें : MP Government Calendar 2026: सरकारी कैलेंडर जारी; MP में 238 दिन खुलेंगे ऑफिस, कर्मचारियों को इतनी छुटि्टयां

यह भी पढ़ें : Welcome 2026: नए साल पर CM मोहन का संकल्प; अद्भुत होगा सिंहस्थ 2028, उज्जैन को मिलेंगी ये सौगातें

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन

यह भी पढ़ें : Welcome 2026: साल 2026 में MP की 10 उम्मीदें; कृषि वर्ष से इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक क्या कुछ है खास

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close